Last Updated:
Looteri Dulhan Anuradha Paswan Story : 25 दूल्हों के साथ शादी रचाने वाली लुटेरी दुल्हन अनुराधा पासवान की निजी जिंदगी भी कम दिलचस्प नहीं है. यूपी के महाराजगंज की रहने वाली अनुराधा ने 2018 में विशाल पासवान से लव …और पढ़ें
25 दूल्हों के साथ शादी रचाने वाली लुटेरी दुल्हन अनुराधा पासवान को लेकर ससुर ने किया सनसनीखेज खुलासा…
हाइलाइट्स
- अनुराधा ने 7 महीने में 25 शादियां कीं.
- अनुराधा को भोपाल से गिरफ्तार किया गया.
- ससुर ने कहा, बेटे-बहू ने संबंध खत्म कर लिए थे.
सवाई माधोपुर/महाराजगंज. 25 दूल्हों के साथ शादी रचाने वाली लुटेरी दुल्हन अनुराधा पासवान को लेकर सनसनीखेज खुलासे हो रहे हैं. राजस्थान के सवाई माधोपुर मानटाउन थाना पुलिस ने उसे हाल ही में भोपाल से गिरफ्तार किया था. अनुराधा मूल रूप से यूपी के महाराजगंज जिले के रुद्रपुर शिवनाथ थाना कोल्हुई बजार की रहने वाली है. अनुराधा ने 2018 में विशाल पासवान से लव मैरिज की थी. एक अस्पताल में काम करती थी. 2021 में झगड़े के चलते पति के साथ ससुराल से फरार हो गई. दोनों ने परिवार से नाता तोड़ लिया. भोपाल में गिरफ्तारी के बाद ससुरालवालों को पता चला है कि अनुराधा भोपाल में रह रही थी. जांच में पता चला है कि अनुराधा ने 7 महीने में 25 शादियां कीं हैं. हर बार शादी होने के कुछ दिन बाद ही फरार हो जाती थी.
अनुराधा के खिलाफ एक मात्र सिर्फ केस सवाईमाधोपुर के मानटाउन थाने में मामला दर्ज हुआ. पुलिस ने लुटेरी दुल्हन को बोगस ग्राहक बनकर पकड़ने में सफलता हासिल की. मानटाउन थाने के एएसआई मीठा लाल यादव ने बताया, ‘3 मई को विष्णु पुत्र बनवारी लाल शर्मा निवासी आईएचएस कॉलोनी ने मानटाउन थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि आरोपी सुनीता निवासी खंडवा और पप्पू मीणा निवासी खेडला ने उसे मन पसन्द की दुल्हन से विवाह करवाने का भरोसा दिलाया. फिर उसे अनुराधा का फोटो दिखाकर संपर्क कराया. न्यायालय परिसर सवाई माधोपुर में इकरार नामा तैयार करवाकर 2 लाख रुपये लेकर 20 अप्रैल को विवाह करवा दिया. अनुराधा 2 मई की रात घर से जेवर-नगदी और मोबाइल लेकर फरार हो गई.’
रिपोर्ट दर्ज होने पर थानाधिकारी के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया. टीम के एएसआई मीठालाल यादव को अनुराधा के भोपाल होने की सूचना मिली. एएसआई पुलिस टीम के साथ भोपाल पहुंचे और अनुराधा की तलाश शुरू की. एक कांस्टेबल के लिए दुल्हन को लेकर संपर्क किया. एक दलाल ने महिलाओं ली फोटो दिखाई जिसमें अनुराधा भी शामिल थी. इसके बाद पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया.
2-5 लाख रुपये में सौदा तय करता था गैंग
भोपाल में फर्जी विवाह करवाने वाले गिरोह के सदस्य रोशनी निवासी छौला मन्दिर के पास भोपाल, सुनीता निवासी मंडीदीप, रघुवीर निवासी कल्या नगर भोपाल, गोलू निवासी भोपाल मजबूत सिंह यादव, जुर्जन निवासी गांधी नगर भोपाल ग्राहकों से संपर्क करते थे. विवाह के इच्छुक व्यक्तियों से सम्पर्क कर मोबाइल के माध्यम से फोटो दिखाते थे. दुल्हन पसंद आने पर रुपये की डिमांड करते. 2-5 लाख रुपये तक में सौदा तय करते थे. एग्रीमेंट कर विवाह करवाते थे. लुटेरी दुल्हन विवाह के कुछ दिन बाद अवसर पाकर फरार हो जाती थी. अनुराधा ने विष्णु शर्मा के घर से फरार होने के बाद गब्बर निवासी काला पीपल पन्ना खेडी भोपाल से 2 लाख रुपये लेकर उसके साथ रह रही थी.
ससुर बोले – हमने बेटे-बहू से संबंध खत्म कर लिए थे
अनुराधा के ससुर रामभवन ने कहा कि ‘बेटे और बहू ने संबंध खत्म कर लिए थे. बेटे विशाल ने 2018 में अनुराधा के साथ लव मैरिज की थी. अनुराधा नौतनवां थाना क्षेत्र के अड्डा बाजार की रहने वाली है. शादी के बाद दोनों रोजगार के सिलसिले में बाहर कमाने चले गए. घर-परिवार वालों से वो नाता तोड़ चुके हैं. उन्हें हमसे कोई मतलब नहीं था. विशाल ने आज तक कभी फोन नहीं किया. इस समय वह कहां है, हमें इसकी जानकारी नहीं.’

An accomplished digital content creator and Planner. Creating enhanced news content for online and social media. Having more than 10 years experience in the field of Journalism. Done Master of Journalism from M…और पढ़ें
An accomplished digital content creator and Planner. Creating enhanced news content for online and social media. Having more than 10 years experience in the field of Journalism. Done Master of Journalism from M… और पढ़ें
Discover more from BrandedNepal | Shop Nepal’s Best Local & Global Brands
Subscribe to get the latest posts sent to your email.